रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार की सुबह सवेरे घटना थाना क्षेत्र के गांव नैनखेड़ी की है बताया गया कि टैम्पू चालक अमित रामपुर मनिहारान से नैनखेड़ी व माजरी जा रहा था। दोनों गांव के समीप गुफरान पुत्र मतलूब बाइक से आ रहा था जबकि उसके पीछे हफीजुल्ल्लाह बैठा हुआ था घने कोहरे के चलते टैम्पू के साथ बाइक की टक्कर हो गयी। बाइक सवार दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरो ने गुफरान को मृतक घोषित कर दिया जबकि अल्ताफ व टैम्पू सवार यात्री लुकमान को हायर सैंटर रैफर किया गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।