पेट्रोल पंप स॑चालक हो जाए सावधान,मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए, नहीं तो होगा लाइसेंस रद्द।

Breaking news News बिहार


बिहार सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश का ना करें 15 दिनों का दिया गया समय।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -सचिव, परिवहन विभाग, बिहार संजय कुमार अग्रवाल तथा जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार दिनांक 15 जनवरी, 2025 को सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह तथा मोटर यान निरीक्षक वृजकिशोर कुमार ने विशेष अभियान चलाकर पेट्रोल पंपों पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया ।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर जांच के दौरान, निम्नलिखित बातों की जांच की जाएगी।
शौचालय और यूरिनल की सुविधा*: पेट्रोल पंपों पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और यूरिनल की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
पेट्रोल पंपों पर पेयजल की सुविधा ।पेट्रोल पंपों पर आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता ।
-पेट्रोल पंपों की स्वच्छता और रख-रखाव ।
पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाएं।
जांच के परिणामों के आधार पर, पेट्रोल पंपों को सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अगर कोई पेट्रोल पंप दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें लाइसेंस निलंबित करना या आवंटन रद्द करना शामिल हो सकता है।बताते चलें कि राज्य के सभी जिलों में जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे विशेष जांच टीमों का गठन करें।इन टीमों को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है कि पेट्रोल पंपों पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग शौचालय और और यूरिनल उपलब्ध हों इसकी जांच की जाय।
वही जानकारी दी गई कि इस सम्बंध में पेट्रोलियम कंपनियों को नोटिस भी भेजी जा रही है ।



इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और अन्य पेट्रोलियम कंपनियों को भी नोटिस जारी कर निर्देश दिया जाएगा कि वे अपने स्तर पर पेट्रोल पंपों की जांच करें और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। वही जानकारी दी गई कि व्यवस्था में सुधार के लिए 15 दिनो का समय दिया गया है ।