जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत 10 में से 7 का किया निस्पादन।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडेय ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत 10 अपीलीय मामलों की सुनवाई की। इनमें से 07 मामलों का निष्पादन किया ।
आज के लोक शिकायत निवारण अधिनियम अपीलीय 10 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर के 03 मामले, 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, 01 मामला बी.एल.टी.से संबंधित, प्रखंड विकास पदाधिकारी,घोषी का 01 मामला प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से संबंधित, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर का 01 मामला नाली निर्माण से संबंधित, कार्यपालक अभियंता, विद्युत का 01 मामला बिजली चोरी से संबंधित तथा थाना प्रभारी, घोसी का 01 मामला प्राथमिकी दर्ज करने से संबंधित था।


शेष 3 मामलों में से 2 अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का दोनों मामला अतिक्रमण से संबंधित तथा 01 मामला अंचल अधिकारी, काको का परिमार्जन/ जमीन अतिक्रमण से संबंधित था।
जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताई कि सभी 03 मामलों पर गहन समीक्षा के बाद, संबंधित लोक प्राधिकार को आवश्यक कार्रवाई करने और अगली तिथि पर विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।सभी प्राधिकार एवं परिवादी आज सुनवाई में उपस्थित थे।