रिपोर्ट वैभव गुप्ता
रामपुर मनिहारान।
गुरुवार खण्ड विकास कार्यालय स्थित सभागार में ब्लॉक की बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में बताया गया कि 2024/25 में 42 कार्य प्रस्तावित थे जिनमें से 36 कार्य पूरे हो चुके हैं शेष कार्य प्रगति पर हैं जो शीघ्र पूरे कराए जाएंगे।बैठक में 2025/26 के लिए 72 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनकी कार्ययोजना बनाकर पूरा कराया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता रानी ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और पूरे ब्लॉक क्षेत्र में बिना भेदभाव संपूर्ण विकास का लक्ष्य प्राप्त करेंगे। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प भी दिलाया। बीडीसी तेजपाल सिंह ने निराश्रित पशुओं से होने वाली समस्याओं को रखते हुए उनका समाधान कराए जाने की माँग की। जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने उन्हें शीघ्र समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
बीडीओ सोनिका चौधरी ने कहा कि खण्ड विकास द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। बैठक के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कई गांवों में अंत्येष्टि स्थल की समस्या थी जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था हमने उसका समाधान कराया है।क्षेत्र ग्राम प्रधानों बीडीसी व ग्रामीणों के सुझाव लेकर
आवश्यकतानुसार विकास कराया जा रहा है।