सहारनपुर/उप्र/रामपुरमनिहारान अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रुका हुआ भुगतान शीघ्र कराये जाने की माँग को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश
Oplus_131072



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के जिला संरक्षक नरेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँची जहां उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक अजित राठी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग के ट्रिपल ए, कुष्ठ रोग, रूबेला टीकाकरण आदि विभिन्न कार्यक्रमों में भागेदारी करती हैं लेकिन इनमें से कुछ कार्यों का पैसा उन्हें नहीं मिल रहा है। इस सम्बंध में संगठन के पदाधिकारी पूर्व में भी अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद भी विभाग द्वारा आंगनबाड़ीयों को कोई भी भुगतान आज तक नहीं किया गया है। ज्ञापन में आंगनबाड़ियों का शीघ्र भुगतान किये जाने की माँग की है। इस दौरान महेंद्र कुमार, गुलशन चौधरी, बबीता,रंजीता, राजरानी, अनिता, निशा, अनुराधा, रेखा रानी, ब्रजेश देवी, ऊषा रानी, प्रतिभा, दीपा रानी, नसरीन, पुष्पा, रीना आदि सहित काफी संख्या में कार्यकत्रियां मौजूद रही।