जिला पदाधिकारी ने पैक्स गोदाम एवं एसएससी गोदाम का किया निरीक्षण दिए निर्देश

Breaking news News बिहार




वंशी (अरवल) जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्स गोदाम एवं एसएससी गोदाम का निरीक्षण किया गया .कोचहसा पैक्स गोदाम निरीक्षण के दौरान बंद पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी को कडा निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में धान अधिप्राप्ति अवधि में पैक्स गोदाम बंद नहीं किए जाएं एवं पैक्स अध्यक्ष अथवा संबंधित कर्मी उक्त स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें निरीक्षण के समय तक 36 किसानों यथा 25 रैयत एवं 11 गैर रैयत द्वारा लगभग 3300 क्विंटल धान उक्त पैक्स में बेचा गया है शिवम एग्रो इंडस्ट्रीज कोचहसा राइस मिल का निरीक्षण के क्रम में मिल मालिक द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 17 जनवरी से सीएमआर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएगा वहीं बाजितपुर एसएफसी गोदाम का निरीक्षण के क्रम में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम अरवल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उक्त गोदाम में 6090 क्विंटल चावल उपलब्ध है जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में चावल की रोटेशन कम होने के फल स्वरुप जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम अरवल को इस दिशा में योजना तैयार करते हुए चावल का रोटेशन बढ़ाए जाने का निर्देश दिया वहीं ओम सांई फूड इंडस्ट्रीज मखमीलपुर के निरीक्षण के क्रम में मिल बंद पाया गया इस संदर्भ में मिल मालिक के द्वारा बताया गया कि कुछ खराबी के कारण मिल बंद है मिल शुक्रवार को चालू कर दिया जाएगा जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया अगर गुरुवार तक इनके द्वारा मिल चालू करते हुए 20 जनवरी तक सीएमआर उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो इनके ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित करें इसके उपरांत जाह्नवी राइस मिल शहर तेलपा का भी निरीक्षण किया गया उक्त राइस मिल के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है चावल संतोषजनक पाया गया ।