
अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के द्वारा करपी थाना अध्यक्ष के पद पर सचिन कुमार को नये थाना अध्यक्ष का जिंवरी सौपी गई वही पुराने थाना अध्यक्ष उमेश राम को जिला मुख्यालय में रखी गई है l करपी थाना अध्यक्ष के पद पर जब सचिन कुमार पदभार ग्रहण किया तब उन्होंने कहा कि मैं अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक कार्य करूंगा ऐसे में सचिन कुमार अपने कार्यकाल में बहुत ही सराहनीय कार्य किये इसी सराहनीय कार्य को देखते हुए जिला जिले के सबसे बड़ी थाना करपी को जिमे वारि सौपी गई है l वहीं उन्होंने कहा कि सभी कार्य को देखते हुए चाहे चोरी डकैती अपराधी चीनती घूसखोरी एवं मारपीट जैसी घटनाओं को बहुत जल्द ही निष्पादन करने का कार्य करूंगा इन्होंने अभी कहा कि योगदान लेने से पहले जो भी लंबित मामला है उसे जल्द ही निष्पादन करने का कार्य करूंगा एक दिन पूर्व रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खोल लेने जैसी घटनाओं का जांच कर उद्वेदन करने का काम करूंगा इसी को लेकर समाज सेवी अलख पासवान के अलावा परविन कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगो ने फूलों के गुछ,अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया l