जहानाबाद के रेलवे स्टेशन के पास रह रहे गरीबों को अपने जन्मदिन के अवसर पर अनील सिंह ने किया भोजन वितरण।

Breaking news News बिहार



भुखे को अन्न,प्यासे को पानी यही है इ॑सानियत की निशानी।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -रोटी बैंक जहानाद के बैनर तलें, मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि इस दौरान जहानाबाद स्टेशन परिसर के नजदीक फुटपाथ पर निवास करने वाले कई लोगों के बीच भोजन एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। मौके पर रोटी बैंक के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। आगे अनिल कुमार सिंह ने कहा कि भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, यही है इंशानोयत की निशानी। ,,, इसके साथ ही
सत्य प्रकाश शरण एवं आकांक्षा कुमारी,अध्यक्ष, डी डब्लू ट्रस्ट,जहानाबाद ने अपने दादा जी स्व • बजरंगी शर्मा के 16वीं पुण्यतिथि पर भोजन वितरण का कार्य की।
वही विकाश कुमार प्रियदर्शी एवं राखी कुमारी अपने सुपुत्री पिंशु के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गरीबों के बीच भोजन वित्तरण किये।
इस अवसर पर रोटी वितरण कार्यअवधेश राम, मोहम्मद् इस्माइल , सुजीत कुमार, भुनेश्वर प्रसाद केशरी,धनंजय कुमार , शायर निशांत, राजीव रंजन, गोपाल शरण, तेजस्वी चंद्र, ब्रजेश शर्मा, अनिता कुमारी, अभिषेक, एहतेषाम् अहमद, संतोष केशरी, विवेक कुमार,साकेत कुमार ,युसुफ खान, सुजीत कुमार आदि शामिल रहें !