
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग जहानाबाद द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जहानाबाद जिले में दिव्यांगजनों के बीच वितरित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की मरम्मती एवं परामर्श हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की मरम्मती एवं परामर्श हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन दिनांक 31 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अब्दुल बारी नगर भवन जहानाबाद में किया जाएगा।
उक्त आयोजन के लिए सभी प्रखंड एवं पंचायतों में प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार द्वारा आज हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन जहानाबाद राहुल कुमार वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य कर्मीगन उपस्थित रहे।