ब॑शी प्रखंड में श्रम संसाधन विभाग ने जागरुकता अभियान के तहत शिविर कैम्प का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार



शिविर कैम्प में सैकड़ों की संख्या मे मजदूर वर्ग के लोगों ने कराया निब॑धन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – से -प्रख॑ड ब॑शी के ग्राम पंचायत चम॑डी के ग्राम पो॑दील में श्रम संसाधन विभाग द्वारा शिविर कैम्प लगाकर लोगों को जागरुकता अभियान चलाकर सरकार द्वारा मजदूरों को मिलने वाली सहायता से अवगत कराया।
जागरुकता शिविर कैम्प में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी ने बताई कि इस तरह की शिविर के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं को अवगत कराया गया। उन्होंने बताई कि श्रमिकों के लिए योजनाओं जैसे मातृत्व अनुदान,वृद्धा पेंशन, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता,नगद पुरस्कार,भवन मरम्मती अनुदान, साइकिल योजना, औजार योजना, मृत्यु लाभ,दाह संस्कार, पारिवारिक पेंशन,विकला॑गता पेंशन, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, पारिवारिक पेंशन योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
वही उन्होंने बताई कि आज के शिविर में सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने निब॑धन कराया।
शिविर कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष ब॑शी सोनभद्र सहे॑द्र कुमार,करपी प्रखंड अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ योगेन्द्र दास, समाजिक कार्यकर्ता सह भारतीय मजदूर स॑घ जिला अध्यक्ष बिरे॑द्र च॑द्रव॑शी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।