सहारनपुर गंगोह उत्तर प्रदेश /गंगोह विधानसभा क्षेत्र में पुल व सड़क निर्माण की विधायक किरत सिंह ने उठाई मांग

Breaking news News उत्तरप्रदेश



विधायक किरत सिंह के नेतृत्व में लगातार गंगोह विधानसभा छु रही विकास के नये आयाम


विधायक किरत सिंह ने सदन में विधानसभा क्षेत्र के गांव गुडम्ब में कृष्णा नदी पर पुल का निर्माण कराने की मांग करते हुए बताया कि पुल ना होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को 10/12 किलोमीटर की दुरी अधिक तय कर आना पड़ता है। जिसका जनहित के लिए निर्माण होना अति आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने इस्लामनगर, जाण्डखेड़ा से तीतरों रजवाहे की पटरी मार्ग के चौड़ीकरण कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि कि उनकी विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र के 15 से 20 गांव के किसान अपना गन्ना नानौता चीनी मिल‌ में लेकर जाते है। मार्ग की चौड़ाई कम होने के चलते किसानों को जाम कि दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिससे किसानों व क्षेत्रवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता जाम कि स्थिति बनने से उनके समय की भी बर्बादी होती। इसलिए इस मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाना अति आवश्यक है। उनकी इस मांग का क्षेत्रवासियो ने स्वागत करते हुए हर्ष जताया।

*रिपोर्ट- तीर्थ चौधरी