जहानाबाद के पी पी एम किड्स ने समर कैंप का किया आयोजन।

Breaking news News खेल खुद बिहार शिक्षा
Oplus_0


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले के स्वयं सेवी संस्था ज्योति के तहत् पी.पी.एम किड्स स्कूल सर गणेश दत्त नगर राजा बाजार जहानाबाद में आज समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसके तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्वीमिंग पूल ऐक्टिविटी करवायी गयी और गर्मी को देखते हुए बच्चों को जूस एवं आइस क्रीम की व्यवस्था किया गया जिससे बच्चे प्रसन्ंन दिख रहे थे।

इस अवसर पर किड्स स्कूल के प्राचार्या नीतू कुमारी ने बताया कि स्वीमिंग पूल ऐक्टिविटी से बच्चों को कई लाभ मिलते हैं जैसे-ह्रदय संबंधी स्वास्थ्य में वृद्धि। इसके अलावे जल गतिविधियाँ आपके बच्चों को अधिक सक्रिय बनाने के लिये प्रोत्साहित करने का बेहतरीन तरीका है और मौज मस्ती में बच्चों को पता भी नहीं चलता । स्वीमिंग ऐक्टिविटी में बच्चों के साथ शिक्षिका राधिका शर्मा, विद्या शर्मा, जिया शेख तथा द्रक्शा निशात सहयोग कर रहे थे।