
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -बिहार में शराब बंदी के वावजूद अबैध रुप से शराब की कारोबार करने से लोग वाज नहीं आ रहा है।इसी कड़ी में जिले के टेहटा थाना को गुप्त सूचना मिली कि अबैध रुप से अंग्रेजी शराब गाड़ी से कारोबारी ले जा रहा है। सुचना के आधार पर टेहटा थाना अध्यक्ष ने तत्काल टीम गठित कर वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दी।फलस्वरूप टेहटा मीरा बिगहा रोड में कूर्था की ओर से एक लाल रंग का स्विट डिजायर कार आ रही थी, परंतु ज्योंहि कार चालक को पुलिस पर नजर पड़ी तो भागने की कोशिश किया, गाड़ी को वापस भागते देख पुलिस ने पिछा किया,और सुगाव के पास गाड़ी को पकड़,जब तलाशी ली तो,कार की डिकी से 152 बोतल अ॑ग्रेजी शराब बरामद किया गया।वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी में सवार दो कारोबारी सहित शराब एवं गाड़ी को जान लाया गया, वही उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी दीपक कुमार, पिता महेश प्रसाद, ग्राम गंगासागर तथा गौतम कुमार पिता जितेन्द्र कुमार ग्राम महादेव बिगहा के रूप में पहचान किया गया है। वही शराब कारोबार में लिप्त दोनों से पुछताछ किया जा रहा है। तथा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ करते हुए, दोनों शराब कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है।