
पटना।
बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री को गाली देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव का रहने वाला रफीक उर्फ राजा नाम के शख्स ने कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री को गाली दी थी। यह मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक की है। घटना के बाद सिमरी थाना में कांड संख्या 243/25 दर्ज की गई थी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और देर रात आरोपी रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर विपक्षी मंच से दिए गए इस बयान को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस की तत्परता को लेकर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हो या आम नागरिक. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।