सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान नगर पंचायत द्वारा डेंगू बुख़ार जैसे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व चेयरपर्सन रेनू बालियान के निर्देश पर सफाई नायक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने नगर में विशेष सफाई अभियान व चुने का छिड़काव कराया। इससे लोगों को डेंगू के डंक व अन्य संक्रामक रोगों से राहत मिलेगी। बदलते मौसम के साथ ही डेंगू, वायरल व अन्य संक्रामक रोग नजला, जुकाम आदि के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत द्वारा नगर के मौहल्ला पीपलतला,मोहल्ल्ला इकराम आदि मौहल्लों में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई। इस दौरान अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने बताया कि डेंगू व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा निरन्तर स्वछता अभियान चलाया जा रहा है। सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी दिखाई न दे। चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने नगर की जनता से आवाहन करते हुए कहा कि स्वच्छता के नियमों का पालन करें। इधर उधर कूड़ा न फैलाएं। उन्होंने सभी नगर वासियों से नगर को स्वच्छ रखने में नगर पंचायत का सहयोग करने की अपील की और कहा यदि कहीं पर सफाई संबंधी कोई समस्या हो तो उन्हें सूचित करें तत्काल समाधान कराया जाएगा।