दो युवकों की नेपाल स्थित बागमती में डूबने से हुई मौत, परिजनों से मिल रितु ने दिया सांत्वाना

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही व रौतहट सीमा स्थित चंद्रपुर नगरपालिका 1 स्थित नूनथर स्थित बागमती नदी में जलबोझी करने गए दो युवक डूबें। डूबें युवकों में से एक का शव बरामद जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मृतक की पहचान सोनबरसा थाना के मढ़िया पँचायत के जमुआहा वार्ड 1 निवासी शिवशंकर साह के 14 वर्षीय पुत्र पवन कुमार साह के रूप में हुई है। वहीं दूसरा शव घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के घुरघुरा वार्ड 3 निवासी दिलीप राउत के 22 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार राउत के रूप में हुई हैं।नेपाल प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव भारत भेजा गया।

महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल व पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार ने स्वयं गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वाना दिया। उन्होंने ईश्वर से दिवगंत आत्माओं को शांति और परिजनों को शक्ति देने की कामना की। मौके से श्रीमती रितु ने सोनबरसा अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की। मुखिया पति मोहम्मद ज्याउद्दीन उर्फ तन्नू ने भी पीड़ित परिजनों से मिल ढाढ़स बढ़ाया।