चंपारण की खबर::जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 50 आवेदन पर हुई सुनवाई

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में आज जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न अंचलों से आए 50 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने सुनवाई की।
प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि आज जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।
आज भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए जिसके शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया।
आज के जनता के दरबार कार्यक्रम मे अपर समाहर्ता के साथ यशवंत कुमार, मंगला कुमारी, निधि कुमारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों ने जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।