
शिवहर :- जिले के समाहरणालय मैदान में शुक्रवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अचानक हंगामा खड़ा हो गया। सम्मेलन के बीच में ही शिवहर विधायक चेतन आनंद और पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा के समर्थक आपस में भिड़ गए।

दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी इतनी तेज़ हो गई कि कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही चेतन आनंद के पक्ष में नारे लगे, वैसे ही ठाकुर रत्नाकर राणा के समर्थक भी जोरदार नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते भाजपा और जदयू कार्यकर्ता दो खेमों में बंट गए और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर आवाज़ उठाई।स्थिति को संभालने के लिए मंच पर मौजूद नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा। बताया जाता है कि भारत सरकार के मंत्री राजभूषण निषाद और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे।

उनके सामने ही दोनों पक्षों में हंगामा हुआ। माहौल बिगड़ता देख मंच से विधायक चेतन आनंद और पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा स्वयं नीचे उतरे और कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी और कार्यक्रम आगे बढ़ पाया।स्थानीय राजनीतिक हलकों में इस घटना ने चर्चा का विषय बना दिया है। माना जा रहा है कि इस टकराव से एनडीए की अंदरूनी खींचतान और स्पष्ट रूप से सामने आ गई है। *जिला संवाददाता विकास राठौड़*