
रजौली
थाना क्षेत्र के डीह रजौली में बीते गुरुवार की देर शाम को रजौली पुलिस एवं वज्र टीम द्वारा छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान कुछ शराब की बरामदगी भी हुई,किंतु शराब तस्करों के बारे में पूछताछ के दौरान एएसआई संजय कुमार ने नवादा समाहरणालय के जिला बाल संरक्षण इकाई में चाइल्ड केयर सुपरवाइजर दीपक कुमार के साथ मारपीट किया।इस घटना से पीड़ित परिजनों में रोष व्याप्त है एवं उन्होंने इसकी लिखित एसडीपीओ रजौली से की है।शराब किसका है पूछने के क्रम में की गई पिटाई :- पीड़ित युवक डीह रजौली निवासी स्व. भोला चौधरी के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वे गुरुवार की संध्या लगभग 5 बजे नवादा से घर लौटे ही थे।इसी क्रम में लगभग 10 की संख्या में रहे पुलिस बल मोहल्ले में हमारे घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित किसी घर से शराब की बरामदगी किए थे।शराब तस्करों के बारे में पूछताछ के क्रम में वे हमारे दरवाजे पर आए और मुझसे पूछताछ करने लगे।दीपक कुमार द्वारा पुलिस पदाधिकारी में मौजूद रहे एएसआई संजय कुमार को बताया गया कि वे चाइल्ड हेल्प लाइन नवादा में कार्यरत हैं और अभी तुरंत घर लौटे हैं।शराब किसका है,ये उन्हें नहीं पता है।इससे पुलिस पदाधिकारी भड़क गए और युवक को डंडे से पीटने लगे।जब घरवाले रोने-बिलखने लगे,तो पुलिस बल चली गई।पीड़ित परिजनों ने बताया कि दीपक कुमार और एएसआई संजय कुमार बीते कुछ माह पूर्व दोनों साथ में ड्यूटी भी कर चुके हैं।अस्पताल में करवाया इलाज :-पुलिस द्वारा मारपीट में घायल युवक अपने परिजनों के साथ गुरुवार की संध्या लगभग 7 बजे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे।अस्पताल में ड्यूटी में रही महिला चिकित्सक ने घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर जरूरी सुई व दवाई दी।साथ ही चोटिल युवक को दाहिने हाथ और बाएं पैर का एक्सरे करवाने को सलाह दी।परिजनों में दहशत व्याप्त :-पीड़ित युवक के भाई पवन कुमार ने बताया कि वे सभी भाई अपने-अपने काम से ड्यूटी में रहते हैं।शराब को लेकर कार्रवाई करने गई पुलिस द्वारा की गई बर्बरता से उन्हें बहुत तकलीफ हुई है।पूरे मोहल्लेवासियों एवं परिजनों के समाने निर्दोष भाई को पीटा गया है,जबकि उनका या उनके किसी परिवार का शराब से कोई संबंध नहीं है।उन्होंने कहा कि आज पुलिस ने बेवजह हमारे भाई के साथ मारपीट की,कल कहीं हमारे घर में मौजूद महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार ना करें।एसडीपीओ से की शिकायत :-पीड़ित युवक ने शुक्रवार को एसडीपीओ रजौली को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि बीते शाम को लगभग 6 बजे शराब को लेकर छापेमारी करने गए एएसआई संजय कुमार द्वारा बेवजह मारपीट कर अधमरा कर दिया गया है।पीड़ित ने एसडीपीओ से मामले की जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।