जहानाबाद में बड़ी रेल हादसा होते होते बचा।

Breaking news News बिहार


ट्रेन ने मारी कार में मारी जोरदार ठोकर,15 फिट दुर जा गिरा कार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट

जहानाबाद – जिले के पटना गया रेल खंड पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक ट्रेन के आगे अचानक कार आ गई। घटना ग्राम सलेमपुर के पास की बताई गई है।कार में सवार महिला समेत चार घायल हो गया, जिन्हें प्राईवेट चिकित्सक के यहां इलाज जारी है।
बताया जाता है कि जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम सुखदेव बिगहा से एक कार में सवार होकर परिवार के साथ ग्राम सलेमपुर में एक श्राद्ध कर्म में जा रहा था। ज्योंहि ग्राम सलेमपुर के पास अबैध रेलवे क्रासिंग पार करने लगा तो अचानक ट्रेन आ गई, जिससे कार में जोरदार ठोकर मार दी।ठोकर इतना भ॑यकर था कि कार करीब 10-15 फिट दुर जा गिरा।
घटना को देखते ही भीड़ इकट्ठा हो गई, जहां तत्काल ग्रामीणों ने कार में फ॑से लोगों को बाहर निकाला और तत्काल प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गया, जहां सभी का इलाज जारी है।


वही घायल राजेश कुमार ने बताया कि पटना से गया जा रही पाटलिपुत्रा स्पेशल ट्रेन से कार की टक्कर हो गई। वही उन्होंने बताया हालांकि कोई हताहत नहीं हुए हैं।पर॑तु ग्रामीणों ने तत्काल हम सभी घायलों को कनौदी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां हम सभी परिवार सुरक्षित है।
वही घटना की सूचना पाकर जी आर पी एफ इन्स्पेक्टर अर्जून यादव एवं आर पी एफ थाना पहुंच क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर, आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।
पर॑तु पटना गया रेल खंड पर वैसे दर्जनों अबैध रेलवे क्रासिंग रहने के फलस्वरूप अनेकों बार इस तरह की घटना घट चुकी है। यदि समय रहते कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती है।