शेखपुरा: डीडीसी की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन

Breaking news बिहार



रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिलें के अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में की गई। ऑनलाईन दाखिल खारिज के समीक्षा के क्रम में जिला राजस्व पदाधिकारी द्वारा बतलाया गया कि जिलान्तर्गत दाखिल खारिज के 97338 आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हुए थे जिसमे 57347 डिस्पोज्ड 34101 को अस्वीकृत एवं 5890 आवेदनों का निष्पादन किया जाना है अभियान बसेरा 2 के तहत लाभ लेने योग्य पात्र 346 परिवारों को चिन्हित किया गया है जिसमें अंचल स्तर से 315 परिवारों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है तथा अभी तक 315 लोगों को पर्चा भी वितरित कर दिया गया है जिले मे भू लगान बकाया के काम वसूली पर अपर समाहर्ता महोदय ने नाराजगी प्रकट करते हुए उसमे तेजी लाने का निर्देश दिया गया अपर समाहर्ता महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को माननीय उच्च न्यायालय एवं सीडब्लूजेसी एमजेसी आदि से संबंधित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के साथ करने का निदेश दिया गया उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को दाखिल खारिज परिमार्जन आदि सभी लंबित मामलों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया उक्त बैठक में जिला राजस्व पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता के अलावा सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।