ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने के लिए किया फायरिंग, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार।

Breaking news क्राइम बिहार



बिक्कु कुमार

*नौबतपुर-* नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत चकिया पर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास सुबह सुबह फायरिंग होने से ग्रामीणों में खलबली मच गई। हालांकि फायरिंग कि जानकारी मिलने के तुरन्त बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंच फायरिंग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस पुरे मामले कि जानकारी देते हुए नौबतपुर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया है की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत रवाना हुई। पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देख एक युवक बसवारी की ओर तथा दूसरा युवक बाइक से गांव की तरफ भागा। हालांकि पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार युवक को पकड़ लिया है। जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा। वहीं पकड़े गए युवक की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय दिलीप कुमार उर्फ बउवानंद यादव के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि दिलीप की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा मिला। उसकी मैगजीन में 7.65 बोर का एक जिंदा गोली और 13 हजार नकद बरामद हुआ है। दिलीप ने अपने फरार साथी की पहचान भी बताई है। वह लोदीपुर थाना निवासी राजकुमार है। उसने बताया कि ग्रामीणों के बीच दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग की थी। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो बदमाश दिलीप और राजकुमार पर अवैध हथियार रखने और फायरिंग करने के जुर्म में केस दर्ज किया गया है।