अपराधियों को शिध्र गिरफ्तारी हो–आभाष र॑जन अध्यक्ष एन यू जे
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – नालन्दा के वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को अपराधियों द्वारा गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल करने की घटना की ‘नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, बिहार ( NUJ, BIHAR) घोर निंदा करती है। एनयूजे पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आभाष रंजन के द्वारा इस घटना की निंदा करते हुए बिहार सरकार से अविलम्ब कार्रवाई करने का आग्रह किया है। श्री रंजन ने बताया कि पत्रकारों पर हमला होना अब आम बात हो गई है। अभी कुछेक दिनों पूर्व प्रिंट मीडिया के पत्रकार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बिहार सरकार को त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए ताकि पत्रकार बेबाक और बेखौफ़ न्यूज़ कवरेज करते रहें। एन यु जे पत्रकार संघ अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी के साथ-साथ घायल पत्रकार की समुचित इलाज की व्यवस्था करने की सरकार से मांग करती है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में पत्रकार पर इस तरह के कायराना हमले को दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की जरुरत है। श्री रंजन ने कहा है कि सरकार हमला के आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर उसके खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलायें और आरोपियों को शीघ्र सजा दिलाना सुनिश्चित करें।