दानापुर में खुला एस एस इंटरनेशनल स्कूल, उद्घाटन समारोह में क्या कुछ बोले अतिथि? पढ़िए पूरी खबर।

Breaking news

बिक्कु कुमार

दानापुर देश के भविष्य व सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान होता है। शिक्षकों के कंधों पर समाज व देश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। इनके जीवन में सहजता व सरलता होनी चाहिए क्योंकि बच्चे व समाज के लोग इनका अनुसरण करते हैं। जहां किसी भी समाज में खोला गया विद्यालय उस समाज के लिए वरदान होता है। बता दें कि उक्त बातेँ शिवाला मोड़ रोड स्थित शीतल नगर मे एस एस इंटरनेशनल स्कूल का उद्‌घाटन समारोह में मुख्य अतिथि हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ मधुकर झा ने कही। उन्होंने कहा कि शीतल नगर में रेमंत झा द्वारा खोला गया विद्यालय इस कॉलोनी के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। यहां के लोग अपने बच्चों को इस विद्यालय के माध्यम से एक जिम्मेदार नागरिक बना सकेंगे। वहीं इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ मधुकर झा, समाधान भारत ग्लोबल के संस्थापक डॉ हिमांशु पांडेय, एसबीआई के वरीय शाखा प्रबंधक हर्ष राज व युवा शिक्षाविद सह बिहारी स्कॉलर्स फोरम के संस्थापक गोपाल विद्यार्थी, निदेशिका डॉली झा व संस्थापक रेमंत झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किए। वहीं विद्यालय प्रशासन ने अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ हिमांशु पांडेय ने कहा कि किसी व्यक्ति को समाज के लिए अगर सही मायने में कुछ करना है तो उसे विद्यालय खोलना चाहिए व मेधावी व पिछड़े वर्ग के बच्चों को प्लेटफॉर्म देना चाहिए ताकि सशक्त समाज का निर्माण हो सके। वहीं गोपाल विद्यार्थी ने कहा कि विद्यालय वह जगह होती है जहां हर वर्ग व विभिन्न धर्मों के बच्चे एक साथ मिलकर जीवन जीने की कौशल सीखते हैं। श्री विद्यार्थी ने विद्यालय परिवार से बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा देने की अपील की है। उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि पश्चिम सभ्यताओं के पीछे पागलपन के कारण आजकल हमारे समाज व परिवार में अपनत्व की भावना की काफी कमी दिख रही है। बच्चों को अपनी पौराणिक संस्कृति से जुड़ी हुई शिक्षा देने की जरूरत है। वहीं शाखा प्रबन्धक हर्ष राज ने विद्यालय प्रशासन को हर संभव वित्तीय सहायता प्रदान करने को आश्वस्त किया। उद्घाटन के अवसर पर नामांकन कराने वाले दर्जनों बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से स्टडी किट प्रदान किए। उधर संस्थापक रेमंत झा ने अभिभावकों को विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी व उन्हें उनके बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में दस फीसदी सीट समाज के गरीब व मेधावी बच्चों के लिए रिजर्व है। हम हरसंभव समाज के बच्चों की बेहतरी का प्रयास करते रहेंगे। वहीं विद्यालय की निदेशिका डाली झा ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।