ननौता /सहारनपुर /उत्तर प्रदेशदिल्ली धमाके के बाद ननौता पुलिस सतर्क l भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च वाहनों की सघन चेकिंग अभियान l

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्टर पंकज कुमार



दिल्ली में हुए धमाके के बाद सहारनपुर के ननौता कस्बे में पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई l सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार दिए रात कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया l इस दौरान नगर के संजय चौक पर आने वाले वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया l
पुलिस ने लोगों से किसी भी अंजlन व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की l
पुलिस टीम ने कस्बे के मुख्य मार्ग l
बाजार बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर रात्रि गस्त की l
पुलिस कर्मियों ने नगर में क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखना और किसी भी अनजान गतिविधि की जानकारी देने का तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया l
थानाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी ने बताया क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है अनजान व्यक्ति और वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है l उन्होंने जनता उसे अफवाह पर ध्यान न देने पर और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, और बस स्टैंड पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया l