चंपारण की खबर::ईद उल फितर, चैती छठ और रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Breaking news बिहार



मेहसी / प्रतिनिधि ।
ईद उल फितर ,चैती छठ, रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की गरज से मेहसी थाना परिसर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने कहा कि ईद उल फितर के अवसर पर सभी प्रमुख हितगाहों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी आदर्श आचार संहिता को लेकर बगैर अनुमति के किसी भी जगह पर भीड़भाड़ नहीं करें उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के मूर्ति स्थापना नहीं होगी तथा पूजा पंडाल में आग से बचाव की रोकथाम की व्यवस्था करनी होगी उन्होंने कहा की पूजा में झूला वगैरा की बिल्कुल ही अनुमति नहीं होगी साथी उन्होंने कहा कि कलश यात्रा या जुलूस की सूचना 5 दिन पहले अनुमंडल कार्यालय में देना आवश्यक हो आवश्यक होगा और बिना लाइसेंस और रूट चार्ट सत्यापित के बिना कोई भी जुलूस या कलश यात्रा निकालने की इजाजत नहीं होगी साथ ही छठ घाट की सफाई करने व रोशनी की व्यवस्था समुचित व्यवस्था करने की भी बात की गई वहीं उन्होंने कहा कि बच्चों को छठ घाट के समय बिल्कुल अकेला नहीं छोड़े क्योंकि डूबने का आशंका बनी रहती है इस अवसर पर डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आदर्श अचार संहिता सभी क्षेत्रों में लागू है इसलिए लोग सावधान रहें। एक दूसरे के पर्व को सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाए। अशांति फैलाने वाले की खैर नहीं होगी। उन्होने कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। डीजे मालिक और डीजे लेने वाले सब पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी साथ ही डीजे जब्त कर ली जाएगी। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सलोनी शरण, अंचलाधिकारी नंदिता कुमारी, दरोगा सुबोध कुमार,अफ़ज़ल अंसारी,अवधेश पटेल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सुबोध ठाकुर,इमाम हसन, उदय यादव,नईम खान,मोहम्मद गयास ,भूषण कुशवाहा,चुलबुल ठाकुर,मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी, अली इमाम, सैयद शमीम अहमद , मुखिया शैलेश कुशवाहा,सुरेश प्रसाद,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।