जहानाबाद में सड़क दुघर्टना में दो लोगों की दर्दनाक घटना से हूई मौत

Accident Breaking news News बिहार



खुशी का महौल मातम में हुआ तब्दील, पसरा सन्नाटा, परिजनों में मचा चित्कार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां एन एच 22 पर दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जाता है कि जिले के इमलिया चक के पास एन एच 22 पर बारात से लौट रहा एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गया फलस्वरूप एक बराती की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, वही करीब पांच बाराती गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें सदर अस्पताल से पी एम सी एच रेफर किया गया है। वही मृतक की पहचान पटना जिले के भगवान गंज निवासी नीरज कुमार के रूप में बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बारात गया जी जिले के कुजापी से लौट अपने घर वापस आ रहा था, कि ज्योंहि एन एच 22 इमलिया चक के पास पहुंचा तो अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसे मौके पर ही बारात में शामिल नीरज कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी को सदर अस्पताल लाया, परंतु डाक्टरों ने एक कों मृत घोषित कर दिया, तथा अन्य पांच को गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया। जिससे गांव में मातम छा गया, जहां खुशी का महौल था वहां पुरा गांव में सन्नाटा छा गया।
वही दूसरी घटना एन एच 22 पर ही कड़ौना थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर के पास की है, जहां एक तेजी से मोटरसाइकिल सवार ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को ठोकर मार फरार हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पी एम सी एच रेफर कर दिया, जहां पटना पहुंचने से पूर्व ही वृद्ध की मौत हो गई।जिसकी पहचान लोदीपुर निवासी 70 वर्षीय च॑दारिक यादव के रूप में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार च॑दारिक यादव धान की कटाई को लेकर पास के गांव में सड़क पार कर मजदूर खोजने हेतु जा रहा था कि अचानक पटना की ओर से एक तेज रफ्तार से चला आ रहा मोटरसाइकिल सवार ने वृद्ध को जोरदार ठोकर मार फरार हो गया। वही स्थानीय लोगों ने तत्काल
वही घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल वृद्ध को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया, जहां पटना पहुंचने से पूर्व ही वृद्ध की मौत हो गई। फलस्वरूप परिजनों में चित्कार मच गया।
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि एन एच 22 पर हमेशा लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है, तथा काफी संख्या में लोगों की मौत दुर्घटना से हो चुकी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि एन एच 22 पर कोई ठोस कदम उठाई जाए, जिससे आम लोगों को दुर्घटना का शिकार न होना पड़े।