इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्या मंदिर फिजिक्स कोचिंग सेंटर का जलवा

Breaking news बिहार शिक्षा


20 से ज्यादा बच्चें फिजिक्स विषय मे 90 से 96 अंक ला बना जिला टॉपर

रंजन कुमार ब्यूरो शेखपुरा

शेखपुरा जिला बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किया गया इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम में शेखपुरा के एक कोचिंग संस्थान के बच्चों ने गजब का कारनामा किया है।कोचिंग संस्थान में पढ़ने बाले सभी इंटरमीडिएट के छात्रों ने फिजिक्स विषय 80 से 96 प्रतिशत अंक लाकर कोचिंग संस्थान का नाम ऊंचा किया है यह कारनामा शेखपुरा से सत बिगही मुहल्ला में संचालित विद्या मंदिर के फिजिक्स क्लासेज के छात्र छात्राओं ने किया। कोचिंग संस्थान के बच्चों द्वारा इस बड़ी कामयाबी पर संस्थान के प्रचार्य ई० सोनू कुमार ने कहा कि यह संस्था बच्चो के भविष्य को देखते हुए काम करती है जबकि कमजोर बच्चो पर संस्थान द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है। जिसका नतीजा है कि संस्थान के बच्चों द्वारा फिजिक्स विषय 80 से 96 अंक लाकर जिला टॉपर की श्रेणी में अपना स्थान लाया है।संस्थान के बच्चो के इस उपलब्धि पर प्राचार्य द्वारा सफल 20 से अधिक छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।संस्थान में पढ़ने बाले गोविन्द कुमार फिजिक्स विषय मे 96 अंक के साथ इंटरमीडिएट 471 अंक लाकर जिला टॉपर बना जबकि संस्थान के ही मोनू कुमार फिजिक्स विषय में 93 अंक के साथ इंटरमीडिएट में 442 अंक लाया है जबकि इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य ने सफल छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।