शेखपुरा जिला पदाधिकारी के द्वारा रामाधीन महाविद्यालय एवं नवोदय विद्यालय में लोकसभा आम निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले, ई॰वी॰एम॰ वीवीपैट की कमीशनिंग कार्यों का लिया जायजा

Breaking news बिहार



रंजन कुमार ब्यूरो शेखपुरा

शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा रामाधीन महाविधालय एवं जवाहर नवोदय विधालय में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में प्रयुक्त होने वाले ई॰वी॰एम॰ वीवीपैट की कमीशनिंग के कार्यों का जायजा लिया गया तथा वहाँ उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूरी प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी भी ली गयी उन्होने कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान आने वाली तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए उपस्थित इलेक्ट्राॅनिक काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया से आये अभियंताओं से बातचीत भी किए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शेखपुरा के साथ पी कुमार पांडियाल सामान्य ऑब्जर्वर जमुई संसदीय क्षेत्र भी उनके साथ जवाहर नवोदय विद्यालय में कमीशनिंग के कार्यों का ज्याज़ा लिए जिलान्तर्गत दोनो विधानसभा क्षेत्रों में आज ई॰वी॰एम॰ वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया जिसके तहत मशीन में बैलेट पेपर लगाने सिंबल लगाने माॅकपोल करने उम्मीदवार सेटिंग तथा मशीन सील करने आदि का कार्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया जा रहा है तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी कराई जा रही है ज्ञात हो कि इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से अभियंता की उपस्थिति में शेखपुरा विधान सभा जो जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत है उसके लिए ई॰वी॰एम॰ वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य जवाहर नवोदय विद्यालय एवं बरबीघा विधान सभा जो नवादा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत है उसके लिए ई॰वी॰एम॰ वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य रामाधीन महाविद्यालय में किया जा रहा है जमुई संसदीय क्षेत्र से कुल 7 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है जवकि नवादा संसदीय क्षेत्र से 8 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है इसके अतिरिक्त प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के बैलेट यूनिट में 1-1 नोटा का भी विकल्प प्रयोग में लाया जाएगा जिला पदाधिकारी महोदया ने ईवीएम की कमीशनिंग के समय सतर्कता वरते जाने का निदेश दिया उन्होने कहा कि ई॰वी॰एम॰ वीवीपैट की कमीशनिंग के वक्त सावधानी से पेपर स्लिप एवम सीलिंग का कार्य से करें एवं वीवीपैट में भी सिंबल लोड करते वक्त भी सावधानी वरती जाय जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वहाँ उपस्थित पदाधिकारियों को ई॰वी॰एम॰ और वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य समय पर पूरा कर लेने का निदेश दिया गया।