
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
स्थानीय गांधी मैदान में 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय मशाल फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का सफलतापूर्वक आज समापन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन 8 दिसंबर को जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला खेल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया था।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेला गया। तीन दिनों तक चले मुकाबलों में अंडर 14 में कटिहार और जमुई वहीं अंडर 16 में सारण और पश्चिम चंपारण की टीमें फाइनल में प्रवेश किया। दोनों फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अंडर 14 में कटिहार ने जमुई को 4-0 से पराजित कर फाइनल मैच जीता वहीं अंडर 16 में सारण ने पश्चिम चंपारण को 2 – 1 से पराजित कर चैंपियन बना।
बता दें कि ‘मसाल खेल प्रतियोगिता’ बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को खेल के क्षेत्र में पहचान दिलाना तथा उन्हें बड़े स्तर पर खेलने के लिए तैयार करना है।
यह प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित की जाती है। जिसमें विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शामिल है।
इन्हीं चरणों के अन्तर्गत राज्य स्तरीय मसाल फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन पूर्वी चंपारण जिले को सौंपा गया था।

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए राज्य से दो दर्जन से अधिक तकनीकी पदाधिकारी मोतिहारी पहुंचे और तीनों दिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साथ ही, जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं जिला खेल पदाधिकारी के निरंतर मॉनिटरिंग के कारण प्रतियोगिता सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
समापन समारोह में प्रमाण पत्र और ट्रॉफी अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी सह आयोजन सचिव जिला नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन, जिला योजना पदाधिकारी ने सभी विजेता और उपविजेता टीम को दिया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में निम्न तकनीकी पदाधिकारियों एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल, अरविंद कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार प्रसाद, भानु प्रकाश, रवि रंजन कुमार, अनिमेश कुमार, संजीव कुमार रजक, विजय शंकर राय, रवि कुमार, सर्वोत्तम रंजन, राजन कुमार, विपुल कुमार, गुड़िया कुमारी, सुरभि कुमारी, रश्मि रंजन, साथ ही खेल भवन से मोहम्मद मुबाशिर और रमेश कुमार ने भी उत्कृष्ट सहयोग किया।
