उप्र/सहारनपुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



सहारनपुर
महापौर ने करीब आधा दर्जन स्थानों पर नये रिबोर कराने सड़क किनारे अनेक स्थानों पर टाइलिंग कराने सहित पूरे कांवड़ मार्ग पर विशेष साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। महापौर ने कांवड़ मार्ग पर सड़क पर ज्यादा फैले वृक्षों की कंटाई-छंटाई कराने को भी कहा उन्होंने कांवड़ संचालकों से कहा कि वे अतिथियों का माला पटका पहनाकर स्वागत करने के बजाए पौधा भेंट कर स्वागत करें।


महापौर डॉ. अजय कुमार ने बड़ी नहर के निकट शिविर स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां पांच पानी के टैंक व मिट्टी डालकर स्थल को समतल कराने तथा दोनों ओर संपर्क मार्ग बनाने के निर्देश दिए। डबनी वाला कब्रिस्तान के बाहर बेरिकेटिंग कराने, दर्पण सिनेमा तिराहे पर पेयजल के लिए पानी का टैंक लगवाने, एसबीआई के सामने गड्ढा भराव कराने, ढमोला पार शिविर स्थल पर पम्प रिबोर कराने, होटल क्लार्क के निकट नालों की सफाई तथा सड़क के किनारे टाइलिंग कराने तथा जेल चुुंगी के सामने होर्डिंग हटवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


देहरादून रोड पर कालूराम पैट्रोल पम्प के सामने दूसरी पटरी पर भी नया बोरिंग कराने, मधुगन पैलेस के बाहर घास-फूंस की साफ सफाई कराने, नौगजा पीर के सामने स्थित शौचालय का रास्ता बनवाने, शिवालिक गार्डन शिविर स्थल पर दो नये बोर कराने तथा सात पानी के टैंक रखवाने आदि के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीण शाह, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, वी बी ंिसंह, जेडएसओ राजीव चौधरी मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद तथा प्रवर्तन दल प्रभारी एच बी गुरुंग के अलावा पार्षद मुकेश गक्खड़, नीरज शर्मा, चौधरी वीर सेन सिद्धू, मयंक गर्ग के अलावा शिविर संचालक संजय फुटेला, रविकांत धीमान,यशपाल त्रेहन, रम्मी धवन, राजा जैन व जय कुमार आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।