उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारानअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी राशिद मलिक को जिल सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की चैयरपर्सन सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव/सांसद प्रियंका गांधी, राहुल गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों सिद्धान्तों को समग्र रूप से प्रचार प्रसार करने के लिए कस्बे के मौहल्ला सराय निवासी वरिष्ठ नेता राशिद मलिक को जिला सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर राशिद मलिक ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है वे उसे कायम रखते पार्टी की नीतियों सिद्धान्तों को कर्मठता, लगन व ईमानदारी के साथ प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए बधाई दी है। इस दौरान सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद, बिट्टू नम्बरदार आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।