
शिवहर, हेमंत कुमार।
शिवहर नगर थाना क्षेत्र के शहर के वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद तुफैल पिता मोहम्मद मुख्तार के घर पर तथा खैरवादर्प पंचायत के शाहपुर गांव निवासी राजेश राय उर्फ राजेश कुमार पिता रामाशंकर राय के घर पर शिवहर व्यवहार न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह के साथ गई पुलिस टीम ने चिपकाया है।
नगर थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह के आदेश पर सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह ने दोनों जगह कार्रवाई की है।
इस संबंध में सबइंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यदि वारंटी इश्तिहार चिपकाने के बाद भी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कोर्ट के आदेश से करेगी l उन्होंने बताया है कि इश्तिहार वारंटी के घर चिपकाना एक कानूनी प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य फरार वारंटी को आत्मसमर्पण करने के लिए किया जाता है।