
*उमेश सहनी राज्य व्यूरो बिहार*
कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 27 सदातपुर सुधा डेयरी के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार की गति से चल रहे बलेनो मारुति ने कांटी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बड़ी हादसा हो गया।
इस हादसे में टेम्पो पर सवार मोहम्मद शमीम उम्र लगभग 55 वर्ष ग्राम दामोदरपुर की मौत हो गई जबकि टेम्पो पर सवार अन्य तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क हादसे के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक और बोलेरो में भी टक्कर हो गई।
वही, कांटी थानेदार रामनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में विधि- सम्मत अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।