कोशी के हितों की सर्वोच्च प्राथमिकता देगी एनडीए सरकार: संजय झा

Breaking news News बिहार

सहरसा

कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार झा व संरक्षक प्रवीण आनंद ने की विस्तृत चर्चा की।कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार झा एवं संरक्षक प्रवीण आनंद ने आज दिल्ली में जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय संजय झा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान कोशी प्रक्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्य रूप से कोशी प्रक्षेत्र सहरसा में एम्स अस्पताल की स्थापना ।
कोशी विकास प्राधिकरण को प्रभावी बनाना और पुनः सक्रिय करना ।पंडित मंडन मिश्र कृषि महाविद्यालय, सहरसा को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाना ।
स्थानीय युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण और तकनीकी संस्थान की मांग की ।
मुलाकात के दौरान यह भी संकेत मिला कि आगामी सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित सहरसा आगमन के अवसर पर कोशी क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जा सकती है। यह पैकेज कोशी के समग्र विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और अधोसंरचना के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता है।श्री झा ने मोर्चा के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि कोशी के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए वे इन विषयों को पार्टी और सरकार के समक्ष गंभीरतापूर्वक रखेंगे ।