
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
घटना कस्बे के मौहल्ला महल नई बस्ती की है जहाँ एक युवक का शव पास ही बंद पड़े एक मकान में फंदे पर लटका हुआ मिला तो परिजनों सहित मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसकी पहचान परवेज 27वर्ष पुत्र इरफान के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों से घटना की जानकारी ली परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे परवेज ने अपने ससुरालजनों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है। बताया कि वे मूलरूप से क्षेत्र के गांव भांकला के रहने वाले हैं और कुछ समय पहले ही यहाँ आकर रहने लगे। परवेज की शादी चार साल पहले नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव रणदेवा निवासी एक युवती के साथ हुई थी। जो मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था आरोप है कि परवेज के साथ शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी व उसके मायके वालों का तनाव चल रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया और कुछ समय बाद ही अपने मायके में चली गयी और बुलाने पर भी वापस लौट कर नहीं आयी। चार दिन पहले परवेज के ससुराल वालों ने घर में आकर उसके साथ मारपीट की जिससे आहत होकर उसी दिन से वह लापता हो गया था परिजनों ने जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और मौहल्ले में शोक व्याप्त है।