बिहार इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय ट्रायल मैच आयोजित

Breaking news News बिहार

सहरसा

बिहार इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय ट्रायल मैच का आयोजन सहरसा स्टेडियम सहरसा में आयोजित किया गया। आज के मैच के शुरुआत में मुख्य रूप से अभिषेक सोनू, चंद्रभाल शूलपानी,किशोर कुमार झा, प्रणव प्रेम, विकास भारती, आशीष चंदन, प्रिंस गौरव, संघ के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा, अंपायर शशि भूषण, आदि के उपस्थिति में ट्रायल मैच का शुरुआत किया गया।

विभिन्न जिले यथा सहरसा ,सुपौल,मधेपुरा , पूर्णिया, खगड़िया आदि के कुछ खास खिलाड़ियों के बीच मैच कराया गया, और आगामी खेल हेतु तैयारी की गई है।मौके पर ,अमन, प्रियांशु, ऋतिक , विष्णु, विकास,शाहबाज, अवनीश, अतुल,गुड्डू, फैजान, आदि खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया।मौके पर मौजूद संघ के सचिव प्रमोद कुमार झा ने इस आशय की जानकारी दिए।