राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को, तैयारियां जोरों पर

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / दिनेश कुमार।
राष्ट्रीय एवम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर है। प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवम सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवम प्राधिकार के सचिव सह सब जज राजेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में सोमवार को न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में न्यायिक पदाधिकारियों एवम न्यायालय कर्मियों के साथ अलग अलग बैठक हुई , जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए। सचिव ने 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को ऐतिहासिक बनाने के लिए न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किए कि सुलहनीय वादों व प्राधिकार द्वारा निर्देशित वैसे वाद जो सुलहनीय योग्य है, वैसे वादों को अधिक से अधिक चिन्हित करें ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हो सके। वहीं न्यायिक कर्मियों को निर्देशित किए कि वे वादों को चिन्हित करने में त्वरित गति दें। इस बार का राष्ट्रीय लोक अदालत हाईब्रीड मोड में होगा। जिसके लिए इसका प्रचार-प्रसार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला के सभी कार्यालयों के माध्यम से किया जा रहा है। वहीं पुलिस विभाग से भी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में महती भूमिका के लिए सहयोग लिया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया जाता है। लोक अदालत में निष्पादित किए गए मामलों का दूसरे अदालत में अपील भी नहीं किया जा सकता। लोक अदालत में सुलह योग्य आपराधिक,दीवानी मामले, मोटरवाहन दुर्घटना दावा, बैंक ऋण,वन संबंधी वाद,माप-तौल , श्रम न्यायालय,भू-अर्जन पारिवारिक विवाद आदि मामलों का निपटारा होगा। मौके पर न्यायिक पदाधिकरी आशीष कुमार मणि, स्वाति सुमन, सुधांशु शेखर, श्रीनिवास शर्मा,स्टोनो अरुणेश कुमार, राजेश कुमार,निरंजन कुमार सिंह, अजीत कुमार,कृष्णा प्रसाद, गणेश राम आदि उपस्थित थे।