46 वी नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन सुपर लीग मैच में पहुंची टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन।

Breaking news News खेल खुद बिहार



बिहार , दिल्ली , उत्तराखंड , मध्यप्रदेश सहित 8 टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में।

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रदीप बालमूचु पहुंचे जहानाबाद।

जहानाबाद(बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।



जहानाबाद –जिले के गांधी मैदान में आयोजित 46 वीं नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन सभी टीम अपने लीग मैच में अपना दमखम दिखाया। बेहतर करने वाली टीम सुपर लीग में जहां बेहतर खेल का प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया।


यहां यह बता दें कि देश के कुल 28 राज्यों की टीम को लॉटरी के आधार पर पूल ए से एच तक में बांटा गया।
पूल ए में दिल्ली , महाराष्ट्र , दमन डीयू, पूल बी में चंडीगढ़ , उतराखंड , उड़ीसा, पूल सी में मध्यप्रदेश , मुंबई हैंडबॉल एकेडमी , दादर नागर हवेली, पूल डी में तेलंगाना, बिहार , आंध्रप्रदेश, पूल ई में हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर , पांडिचेरी , हिमाचलप्रदेश, पूल एफ में उतर प्रदेश , राजस्थान, वेस्ट बंगाल, असम पूल जी में तमिलनाडु , केरल , त्रिपुरा , पंजाब , पूल एच में झारखंड , कर्नाटक , गुजरात, छत्तीसगढ़ शामिल किए गए।
चौथे दिन सुपर लीग में बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए बिहार , दिल्ली , उत्तराखंड , मध्यप्रदेश सहित आठ टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया । मैच के दौरान हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू , महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया तकनीकी समिति के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा , दिल्ली हैंडबॉल संघ के महासचिव शिवाजी सर , बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, आयोजन अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार , उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह , वैद्यनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निरंजन केशव प्रिंस, जहानाबाद जिला सचिव आलोक कुमार एवं आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य ने मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।


प्रतियोगिता निदेशक ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि दिवा एवं संध्यकालीन सत्र में फ्लड लाइट की रोशनी में अभी तक कुल 60 मैच हुए है ।
संपन्न मैच परिणाम इस प्रकार है,
दिल्ली ने चंडीगढ़ को 25 -21,बिहार ने एमएचए को 30 -12, एमपी ने तेलंगाना को 29-13 से , हरियाणा ने यूपी को 35 -31 से, गुजरात ने तमिलनाडु को 20 -17 से पराजित कर अपना जीत का अभियान जारी रखा है ।