
वायरल विडियो के आधार पर पुलिस कर रही छापामारी, युवक फरार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो युवक अपने अपने हाथों में देशी कट्टा लिए हुए दिखाई पड़ रहा है। आजकल युवाओं में हाथ में पिस्टल लेकर विडियो या फोटो बना वायरल करना लगता है प्रचलन सा बन गया है। हालांकि एस के लाइव न्यूज चैनल इस तरह का विडियो या फोटो वायरल का पुस्टी नहीं करता है। फिर भी जिस तरह से हांथ में पिस्टल लहराते हुए विडियो को वायरल करना, लोगों को धमकाने या रौब दिखाने जैसा बात सावित करता है।
वही वायरल विडियो पर पुलिस ने स॑ज्ञान में लेकर कारवाई प्रारंभ करने की बात कही गई है।
वही बताया जाता है कि वायरल विडियो ओकरी थाना क्षेत्र के ग्राम चरुई एवं गुरदासपुर का बताया गया है। जिसमें दो युवक अपने अपने हाथ में पिस्टल लिए हुआ है, वही दुसरा युवक दो पिस्टल लिए हुए देखा जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोटो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है, तथा छापामारी जारी है। लेकिन फिलहाल युवक फरार बताया गया है।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता पूर्वक स॑ज्ञान में लेकर कारवाई की जा रही है।
