जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
रतनी – प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी कर उपयोग करने वाले के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मेवा बाजार में कनीय विद्युत अभियंता मो मेराजुद्दीन के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। जहां मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली उपयोग करने की जानकारी प्राप्त हुई थी। सुचना के आधार पर कि गई छापामारी के क्रम में 13 लोग बिजली चोरी कर उपयोग करते हुए पाएं गए। जिनके बिरुध शकूराबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वही अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि विद्युत कनीय अभियंता मो मेराजुद्दीन के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मेवा बाजार निवासी रविंद्र यादव, के उपर 18285 रुपए, नगीना यादव के उपर 47835 रुपए, नंदू यादव के उपर 32286 रुपए, अशोक यादव पर 22471 रुपए, सुरेश यादव पर 27647 रुपए, भीखारी यादव पर 15548 रुपए, सिंहदेव यादव पर 14579 रुपए, राम-लखन यादव पर 31280 रुपए,सुबोध यादव पर 42625 रुपए, मनोज यादव पर 44621 रुपए,बिनोद यादव पर 43623 रुपए,सोनी देवी पति रामबाबू यादव पर 24443 रुपए, श्याम सुन्दर यादव पर 15573 रुपए,का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।