चंपारण की खबर:: बिहार में पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, टूटे खिड़कियों के कांच

Breaking news News बिहार

मोतिहारी ।

बिहार में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर असामाजिक तत्वों ने रविवार की शाम एक बार फिर पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। घटना शाम 05:50 बजे के करीब मेहसी व चकिया के बीच चकिया स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप की है।हालांकि उक्त घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आयी है। इसके चलते गाड़ी भी डिटेन नहीं हुई है। ट्रेन चकिया स्टेशन पर लाइन क्लियर नहीं होने के चलते कुछ देर के लिए रुकी हुई थी। पथराव में गाड़ी संख्या 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या सी-3 के सीट संख्या 50, 51 व 52 के पास का कांच क्षतिग्रस्त हो गया है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि सूचना पर असामाजिक तत्वों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि गोरखपुर- पाटलिपुत्र- गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाओं ने रेल प्रशासन की नींद उड़ा दी है। घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हाल ही में बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने जागरूकता अभियान शुरू किया था। पोस्ट कमांडर के नेतृत्व में सोमवार को बंजरिया के झखिया मध्य विद्यालय सहित रेलवे ट्रैक के बगल के दर्जनों विद्यालयों में अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया था। ट्रेन आगमन के समय बच्चों को रेलवे ट्रैक से दूर रहने की सलाह दी गई थी। साथ ही चलती ट्रेनों पर पत्थर नहीं फेंकने तथा यात्रा के दौरान गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग नहीं करने के बारे में बताया गया था।
इससे पहले जुलाई के महीने में गाड़ी संख्या 26501पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन पर सेमरा व सुगौली स्टेशन के बीच असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी। इस पत्थरबाजी में सी-06 बोगी की सीट संख्या 28 व 29 के पास की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। पश्चिम चंपारण के चनपटिया स्टेशन पर भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी। इसमें ट्रेन के गेट और खिड़की के शीशे टूट गए थे। इस मामले में आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था।