![](https://sklivenews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250114-WA0109-1024x768.jpg)
–मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोह
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र स्थित बोकाने कला पंचायत के महादेव पोखर के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर मित्र मेला सह मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता सह युवा नेता आनंद मोहन की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में कैसे मजबूत हो,इसपर ही चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व चिरैया विधानसभा प्रत्याशी ई. संजय कुमार, भेलवा पंचायत मुखिया प्रकाश सिंह काका, अधिवक्ता बालकृष्ण केशव ने युवाओं को अपनी ताकत को पहचान कर सही दिशा में आगे बढ़ाने की बात कही। वक्ताओं ने कहा मकर संक्रांति’ का उत्सव. यह उत्सव प्रकृति और पर्यावरण से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम में बोलते हुए ई. संजय कुमार ने कहा बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को राजनीतिक प्रणाली से जोड़ने का आह्वान किया है। मौके पर शिव शंकर मिश्रा, संतोष राउत, आलोक वर्मा, शिवम पाण्डेय, हिमांशु सिंह, आदि लोग मौजूद थे।