चंपारण की खबर::सीनियर कबड्डी जोनल प्रतियोगिता में सीतामढ़ी ने मधुबनी को 11 अंकों से हराया, तीसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण

Breaking news News खेल खुद बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

स्थानीय खेल भवन में मंगलवार को आयोजित सीनियर कबड्डी जोनल प्रतियोगिता में सीतामढ़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. कर्मात्मा पाण्डे, मुख्य संरक्षक मुन्ना गिरी और जिला कबड्डी संघ के सचिव भानू प्रकाश की मौजूदगी में हुआ।प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी और सीतामढ़ी की टीम शामिल थी। नॉकआउट फॉर्मेट में खेले गए पहले सेमीफाइनल में मधुबनी ने पूर्वी चंपारण को, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सीतामढ़ी ने पश्चिमी चंपारण को पराजित किया।
फाइनल मुकाबला मधुबनी और सीतामढ़ी के बीच खेला गया, जिसमें कड़े मुकाबले के बाद सीतामढ़ी ने 11 अंकों के अंतर से जीत हासिल की। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में पूर्वी चंपारण ने पश्चिमी चंपारण को हराकर कांस्य पदक जीता।टूर्नामेंट की सफल आयोजन में हिमांशु शेखर, विकास कुमार और अमन विक्की कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई, जबकि विशाल कुमार स्कोरर के रूप में कार्यरत रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने प्रतियोगिता की गरिमा को और बढ़ाया।