चंपारण की खबर::शिवहर जिले के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वo पंडित रघुनाथ झा का सातवां स्मृति दिवस मना

Breaking news News बिहार



शिवहर / राजन द्विवेदी ।

शिवहर जिला के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का सातवां स्मृति गांधी भवन सभागार में दिवस मनाया गया।
पूर्व विधायक अजीत कुमार झा, उनके पौत्र राकेश कुमार झा, नवनीत कुमार झा सहित उनके समर्थकों के द्वारा समाहरणालय स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
महात्मा गांधी नगर भवन में सभागार में कार्यक्रम तथा उनके याद में स्मृति दिवस के अवसर पर चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने भाग लिया। वही कार्यक्रम अध्यक्षता पूर्व मुखिया बलराम सिंह के द्वारा किया गया। वहीं मंच का संचालन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम शंकर पटेल ने किया।
शिवहर नगर परिषद सभापति राजन नंदन सिंह ने स्वo रघुनाथ झा नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा उनके कृति को याद किया। तथा कहा की तब तक शिवहर का अपना शिवहर का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा तब तक शिवहर का विकास संभव नहीं है। हम लोग वोट ऐसे ही डालते रह जाएंगे लेकिन विकास नहीं होगा। पूर्व जिला परिषद रमेश पांडे सहित बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं मे पूर्व विधायक केदार प्रसाद व शिक्षक संघ के सचिव शंकर सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अली ,डॉक्टर नौशाद आलम, विनय कुमार सिंह, बबलू खान, रंजन कुमार सिंह, ऋषि पटेल, ध्रुव झा, अरविंद कुमार यादव, खुशनंदन यादव, बिशंभरपुर पंचायत सरपंच शत्रुधन सहनी, बबलू खान सहित सैकड़ों समर्थकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। तो वहीं मंच से एक स्वर मे उठी आवाज़, नवनीत झा को शिवहर से चुनाव लड़ने की मांग, वही उपस्थित लोगो ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शिवहर से टिकट देने की अपील किया।
वक्ताओं ने मुखिया से केंद्रीय मंत्री का सफर तय करने वाले व शिवहर जिला के आधुनिक जिला निर्माता पंडित रघुनाथ झा के बारे में जानकारी दी। उनके अधुरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया।