आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज के सानिध्य मे मां जिनवाणी का पालना का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कस्बे में मेन बाजार में स्थित जैन त्यागी भवन में आयोजित पालना महोत्सव में शामिल श्रद्धालुओं ने मां जिनवाणी को पालना झुलाया। संगीतकार अंकुर जैन सालवा के मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। इस अवसर पर प्रवचन देते हुए जैन मुनि ने कहा कि आज के दिन मां जिनवाणी का अवतरण हुआ था। यदि मां जिनवाणी ना होती तो हमें धर्म का ज्ञान ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि हमे पापो से बचना चाहिए और हमे अपने मन में हमेशा यही भाव रखना चाहिए कि मेरे से कभी भी किसी का अहित ना हो और प्राणी मात्र का कल्याण हो। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, उपप्रधान निपुण जैन, अनुराग जैन, संजय जैन, शशांक जैन, विजय जैन, आर्जव जैन, अंशुल जैन, अरविंद जैन, रेखा जैन, निशा जैन, माधवी जैन, वर्षा जैन, सोनी जैन, परख जैन, अंजना जैन, नीलम जैन, दिव्या जैन, रेणु जैन, ममता जैन, गरिमा जैन, दीपा जैन सहित समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।