
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के काको थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां ग्राम बीबीपुर स्थित एक पानी फैक्ट्री में काम कर रहे एक बाल मजदूर की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई ।मौत की खबर ज्योंहि परिजनों को लगी तो, परिजनों में चित्कार मच गया,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
बताया जाता है कि जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर स्थित एक पानी फैक्ट्री में काको निवासी भूषण मिस्त्री के करीब 15 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार बोतल में पानी भरने का काम किया करता था।काम करने के समय अचानक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से बिजली प्रवाहित हो गया, फलस्वरूप शैलेश कुमार बिजली के चपेट में आ गया, जिससे बेहोश होकर वही गिर पड़ा। मौके पर वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद लाने लगा, तो बालक रास्ते में ही दम तोड़ चुका था। फिर भी सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी।

वही घटना की सुचना जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी तो परिजनों में चित्कार मच गया,और अस्पताल पहुंच शव को देख दहाड़ मार रोने लगी, फलस्वरूप इर्द-गिर्द के लोगो के आंखों में आसूं आ गया।
वही मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे को जानबूझकर कर समाप्त किया गया है, उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में हमेशा आदमी रहता है, यदि शार्ट सर्किट बिजली से घटना घटी थी तो उसे तत्काल क्यों नहीं अस्पताल लाया गया था।
हालांकि घटना की सुचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर पुलिस कुछ कहने से परहेज़ कर रही है।