
रामपुर मनिहारान
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने 31 फरियादियों की फरियाद को सुना जिनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण न हो सका। डीएम ने शिकायत से संबंधित विभागों को अतिशीघ्र शिकायतों का निस्तारण के निर्देश दिए।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी होने के चलते आज सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम मनीष बंसल ने फरियादियों की फरियादियों को फरियाद को सुना इस दौरान राजस्व विभाग संबंधित 22 विकास संबंधित एक नगर पंचायत एक विद्युत विभाग एक चकबंदी विभाग एक व पुलिस से संबंधित कल 31 शिकायतें दर्ज की गई मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया। हालांकि कृषि मंडी समिति परिसर में चल रही अस्थाई तहसील में जगह-जगह कूड़े कचरे के ढेर और जल भराव की स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने सफाई ठेकेदार को न केवल फटकार लगाई बल्कि कृषि मंडी समिति प्रभारी को। फटकार लगाते हुए एक दिन का वेतन रोक लेने के आदेश दिए है। डीएम ने शिकायतों से संबंधित विभागों को निर्देश दिए की पीड़ितों की शिकायत पर अति शीघ्र जांच कर निस्तारण किया जाए। इस दौरान एसडीएम पूर्वा शर्मा,
तहसीलदार जितेंद्र कुमार,
सीओ पुलिस गंगोह सहित विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहे।