नारी शक्ति के अपमान पर अपनी चुप्पी तोड़े इंडिया गंठवंधन – डा गोपाल जी ठाकुर।। नारी शक्ति के अपमान पर विपक्ष की चुप्पी से आधी आबादी में आक्रोश – डा गोपाल जी ठाकुर।। कांग्रेस नेतृत्व वाली इंडी एलायंस नारी शक्ति के अपमान पर मौन और मूकदर्शक – डा गोपाल जी ठाकुर।।

Breaking news News बिहार

दरभंगा- भारत सदा से ही ऋषि मुनियों की धरती रही है जहां मातृ शक्तियों का सम्मान और आदर यहां की सांस्कृतिक विरासत और पहचान है।मातृ शक्तियों को यहां दुर्गा,लक्ष्मी, सीता,काली, राधा जैसी देवियो की पूजा की जाती है तथा पूजनीय मानी जाती है वहीं अहिल्या गार्गेयि, मैत्रेई,भारती, लखिमा, सावित्री, भामती जैसी मातृ शक्तियों को आदर्श के रूप में स्मरण की जाती है लेकिन ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के द्वारा एक महिला सांसद पर जिस तरह से ओछी और अपमानजक टिप्पणी की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इस मुद्दे पर कांग्रेस की नेतृत्व वाली विपक्षी गठबंधन ने चुप रहकर अपनी महिला विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है जिसके लिए देश की आधी आबादी कांग्रेस और इंडिया गंठवंधन को कभी माफ़ नहीं करेगी।दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने आज कांग्रेस गठबंधन की नारी अपमान के मुद्दे पर लोकसभा में एनडीए सांसदों के साथ अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए उपरोक्त बातें कही।सांसद डा ठाकुर ने नारी अपमान के मुद्दे पर कांग्रेस गठबंधन नीति एवं नियत पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि महिला सांसद के प्रति घृणित, कुंठित और हीन भावना से ग्रस्त बयान के बावजूद वोट बैंक के लिए एक शब्द ना बोलना यह दिखाता है, ये लोग नारी अस्मिता को किनारे कर निम्न स्तर तक जा सकते हैं। तथा इनकी चुप्पी से यह स्पष्ट होता है कि वोट बैंक खातिर महिलाओं के सम्मान का विषय उनकी प्राथमिकता से बाहर है।सांसद डा ठाकुर ने आधी आबादी के सम्मान के मुद्दे पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा एनडीए सरकार की पहल तथा योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में एक तिहाई आरक्षण, तथा लोकसभा व विधानसभा चुनावों में आधी आबादी के लिए महिला आरक्षण की सोच एनडीए सरकार के महिला सम्मान का ज्वलंत प्रमाण है।सांसद डा ठाकुर ने मातृ शक्तियों के अपमान के मुद्दे पर इंडिया गंठवंधन को माफी मांगने की नसीहत देते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि महिलाओं का अपमान करने वाली पार्टियों का सदैव नाश होते आया है और यदि यही रवैया रहा तो आने वाले समय में कांग्रेस तथा इंडिया गंठवंधन का भी सर्वनाश होना तय है।