जहानाबाद के मसाढ़ मे मृतक के परिवार से आइसा टीम ने मिलकर दिया सा॑त्वना एवं किया आर्थिक मदद।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद– जिले के मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के मसाढ गाँव में बीते 11/6 को सोते हुए युवक पारस चन्द्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन चंद्रवंशी के निर्देश पर AICYA जहानाबाद की टीम ने पीडित परिवार से आज रविवार को घर जाकर सा॑त्वना दिया, एवं हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। जहानाबाद टीम के जिलाध्यक्ष सियाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व में संगठन के तरफ से जो भी लाभ हो सकेगा उसमे हर संभव मदद की बात कही गई। साथ ही संगठन के तरफ से 15200₹ का आर्थिक मदद भी किया गया।
संगठन के पदाधिकारीगण ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए पीडित के लिए न्याय की माँग की है। साथ ही प्रशासन से अपिल की है कि कानून-व्यवस्था को इतना सख्त बनाया जाय कि ऐसे अपराधिक मामलों को अंजाम देने से पहले अपराधिक तत्व सौ बार सोचे। मौके पर मौजूद संगठन के जिला संयोजक सोनू सिंह चंद्रवंशी, जिला सलाहकार बंटी चंद्रवंशी , धर्मेंद्र चंद्रवंशी , धनंजय चंद्रवंशी , संजय चंद्रवंशी , जिला कोषाध्यक्ष राजेश चंद्रवंशी , जहानाबाद प्रखंड अध्यक्ष शंभू चंद्रवंशी , प्रखंड सलाहकार अखिलेश चंद्रवंशी , राहुल चंद्रवंशी , विक्रम चंद्रवंशी , मोदनगंज प्रखंड अध्यक्ष सतीश चंद्रवंशी विस्वजीत चंद्रवंशी, कौशल चंद्रवंशी एवं अन्य लोग मौजूद रहें।